प्रकृति का एक नियम है कि जब भी कोई परिवर्तन होता है, तो इसका असर, प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से सब पर पड़ता है।
हिमयुग में, जब बर्फ पिघल कर, प्रकृति का नया रूप दिखा रही थी, तब मनुष्य के दिमाग की सोयी परतें भी एक-एक कर खुलने लगी।
ये कहानी आदियुग के उसी चरण की अनकही दास्तान है, जिसकी हर घटना के साथ, समय भी अपनी करवट बदलता रहा।
आदिकाल के मनुष्य ने अब जवाब तलाशनें शुरू किये, अपने मस्तिष्क में उफनते अजीबो-गरीब सवालों के।
उसी क्रान्ति में जन्म हुआ एक मामूली से दिखने वाले इंसान का, जिसने इस हिमयुग की कहानी बदल कर रख दी,
जो कहलाया - ‘हिमयुग का महायोद्धा - अलबेला’
Arvind Singh Negi
MRP: INR 200 | Pages: 219 | Illustrated Novel | Genre: Fantasy Adventure
Tags: Books & Novels, Fly Dreams