Synopsis:
प्रतिभावान अवनि, अरुणाचल के पारंपरिक भाले और आधुनिक हथियारों, दोनों से ही लड़ सकती है।
दूसरी युद्ध कलाओं में भी अवनि को महारथ हासिल है।
अवनि को बचपन से ही कालकूट नामक एक प्राचीन और खतरनाक संगठन से लड़ने के लिए तैयार किया गया है। लेकिन कई सालों बाद भी काल- कूट का कहीं नामो-निशान नहीं होने के कारण अवनि दिल्ली की एक आर्ट गैलरी में काम करने चली जाती है।
चीजें तब और भी बदतर हो जाती हैं जब काल- कूट की वापसी होती है और वो अवनि के गांव को तबाह कर देता है।
अब अवनि को कालकूट के खिलाफ लड़ना और अपने परिवार और गाँव वालो की मौत का बदला लेना है।
क्या वह एक ऐसे संगठन के खिलाफ खड़ी हो पाएगी जो समय जितना ही पुराना है? जानिए " अवनि : कालकूट का उदय " के इस अंक में।
Additional Information :
कथा - शुभम शर्मा
पटकथा - अश्विन कलमाने
आर्टवर्क - ओमकार परब
रंगसज्जा - नवल थानावाला
शब्दांकन और हिन्दी अनुवाद - रवि राज आहूजा
पृष्ठ : 56
Related Products
Tags: Avni-1